सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल सरकार, शिक्षा विगार की ओर से एक अप्रैल को गोवर्मेट एडेड स्कूल को एक सकरुलर भेजा गया था. जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए)के तहत स्कूल को गोवर्मेट एडेड की जगह गोवर्मेट स्पोंसर बनाना चाहती है. इससे सरकारी स्कूल बेसरकारी हो जाएगा.
यह कहना है सेकेंड्री टीचर्स एंड एम्लाइज एसोसिएशन के राज्य सचिव शुभंकर बनर्जी का. वें गुरूवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहें थे. उन्होंने बताया कि सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ 29 व 30 अक्तूबर को बाघाजतीन पार्क में दो दिवसीस साधारण सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें राज्य भर से डेढ़ हजार शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी भाग लेंगे.