सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी कॉलेज में गुरूवार को एमए डिस्टेंस एजुकेशन की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान एक छात्र नकल कर रहा था. इसका विरोध जब प्रोफेसर ने किया तो छात्र ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. इस संबंध में सिलीगुड़ी कॉलेज के प्राचार्य मलय क्रांति करनजई ने कहा कि छात्र नकल भी कर रहा था और जब प्रोफेसर ने इसका विरोध किया तो उनके साथ गलत व्यवहर किया.
इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ.वहीं एसीपी इस्ट अभिषेक गुप्ता ने कहा कि छात्र के पास से कोई नकल का कागज बरामद नहीं किया गया हैं.
छात्र के बारे में कॉलेज प्रशासन ने कहा कि वह इस मामले को देख रहे हैं. इस घटना के विरोध में छात्रों ने जम कर हंगामा किया. परीक्षा दे रहे छात्रों का कहना था कि कोई भी छात्र नकल नहीं कर रहा था. प्रोफेसर ही छात्रों पर गलत आरोप लगा रहे थे.