गालूडीह : फैलिन के बाद भी लगातार हो रही बारिश ने किसानों की रही–सही कमर तोड़ दी है. अक्तूबर की रिकार्ड बारिश किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा है. रबी के मौसम में बाजार में टमाटर का दाम लोगों को लाल कर देगा.
अभी 60 रुपये बिक रहे हैं. दिसंबर तक 100 रुपये हो जायेंगे. ऐसा फैलिन से बर्बाद हो चुके किसानों का मानना है. गालूडीह क्षेत्र के सब्जी उत्पादक गांवों में कहर बन बरसी बारिश से करीब तीन लाख टमाटर और फूल गोभी के पौधे नष्ट हो गये. इस बर्बादी से एक दर्जन से अधिक किसान तबाह हो चुके हैं.
इस क्षेत्र के गुड़ाझोर, चाड़री, पहाड़पुर, बाघुड़िया, बड़ाकुर्शी, बेड़ाहातू, छोलागोड़ा, काशीडीह आदि गांवों के किसान सिर पर हाथ रख बैठ गये हैं. अब क्या होगा. इसकी चिंता उन्हें सता रही है.
किसकी कितनी क्षति हुई
गुड़ाझोर के किसान सुबोध सिंह के 20 हजार टमाटर के पौधे और छह हजार गोभी के पौधे नष्ट होकर मर गये. वहीं इसी गांव के कन्हाई सिंह के 12 हजार टमाटर, मनोज सिंह के 18 हजार टमाटर, समीर सिंह के 20 हजार टमाटर, लखन सिंह के 12 हजार टमाटर, चाड़री गांव के सोबेन मांझी के 18 हजार टमाटर, पहाड़पुर के सोमाय मांझी के 6 हजार गोभी, बेड़ाहातू के नकुल महतो, कुलियाना, बड़ाकुर्शी, गिधीबीली आदि गांवों में कई हजार टमाटर, गोभी के पौधें नष्ट हो चुके हैं. अब दोबारा खेती करना किसानों के लिए संभव नहीं है, जमा पूंजी लगा चुके थे.