11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी ने कहा प्याज पर शीला के प्रयास हास्यास्पद

नयी दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने प्याज संकट पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की कृषि मंत्री शरद पवार से मुलाकात को हास्यास्पद बताते हुए आज कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल कांग्रेस को ‘‘बचाने’’ के लिए वह ऐसा कर रही हैं.प्याज के बढ़े दामों के लिए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की ‘‘राष्ट्र-विरोधी […]

नयी दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने प्याज संकट पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की कृषि मंत्री शरद पवार से मुलाकात को हास्यास्पद बताते हुए आज कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल कांग्रेस को ‘‘बचाने’’ के लिए वह ऐसा कर रही हैं.प्याज के बढ़े दामों के लिए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की ‘‘राष्ट्र-विरोधी नीतियों’’ को उन्होंने जिम्मेदार ठहराया.

स्वामी ने यहां जारी अपने बयान में कहा, ‘‘मामले की सच्चाई यह है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री इस मामले पर सो रही थीं और प्याज के दाम बढ़ने के लिए संप्रग सरकार की राष्ट्र-विरोधी नीतियां जिम्मेदार हैं जिसने कृषि उत्पादों के वायदा व्यापार की अनुमति दी.’’ उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित द्वारा कृषि मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार को ज्ञापन देने से जनता को कोई राहत मिलने वाली नहीं है.शीला दीक्षित ने आज प्याज संकट के बारे में पवार और खाद्य मंत्री के. वी. थामस से भेंट की थी.

इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हालात गंभीर हैं. हम मूल्य को स्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं. हम चुनाव आयोग को पत्र लिख कर उससे अनुमति मांगेंगे कि वह हमें टेंपो के जरिए फिर से प्याज बेचने की अनुमति दे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें