बोकारो: कस्टमर केयर डे के अवसर पर नया मोड़ स्थित एनार इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज व ब्लड बैंक रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन एनार के प्रबंध निदेशक रंजन कमानी ने की. मौके पर 15 लोगों ने रक्तदान किया.
रक्तदान करने वालों में विमल उपाध्याय, अरविंद भूनिया, रमेश घोष, उज्जवल दत्ता, प्रवीण उपाध्याय, गौरव कुमार, नीतेश कुमार लाल आदि शामिल है. मौके पर एसएसपी वर्मा, डॉ यू मोहंती, डॉ एसके सिन्हा, गोपाल मुरारका, संजय कुमार, योगेंद्र प्रसाद, राज कुमार महथा, पप्पू ठाकुर, एस मिंज, ब्रrादेव सिंह, निरंजन आदि मौजूद थे.