मुंबई : रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी ब्लॉक बस्टर फिल्म शोले को थ्री डी फॉरमैट में रिलीज करने की तैयारी हो रही है. 1975 की सुपरहिट फ़िल्म ‘शोले’ 38 सालों बाद एक नए अँदाज़ में दर्शकों के सामने आने को तैयार है.खबर हैं कि ‘शोले’ को जय और वीरू यानी अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र इसको मिलकर प्रोमोट करने के लिए हामी भी भर दी है.
लेकिन फ़िल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी 3डी संस्करण से ख़ुश नहीं है और उन्होंने फ़िल्म का प्रमोशन करने से इनकार कर दिया है.