मुजफ्फरपुर: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की जजर्र स्थिति को लेकर इंडियन यूथ कांग्रेस की ओर से बुधवार को भगवानपुर स्थित विद्युत आपूर्ति क्षेत्र तिरहुत कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया.
धरना का नेतृत्व करते हुए अध्यक्ष कृपाशंकर शाही ने कहा कि जिले में बिजली के ऐसे हालात हैं कि जरा सी आंधी में पूरा जिला अंधेरे में डूब जाता है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र का ब्योरा देना सूबे को हास्य का पात्र बना देता है. अंत में 11 सूत्री मांगों का एक मांग पत्र डीजीएम को सौंपा गया. मुख्य मांगों में जजर्र हाई व लो टेंशन तार बदला जाये, ट्रांसफॉमरों समय पर मरम्मती, त्रुटि रहित बिजली बिल, राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना का सही से कार्यान्वयन हो.
कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मरों की चोरी हुई, एफआइआर भी हुई लेकिन उन इलाकों में दूसरा ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा और लोग अंधेरे में जिंदगी जी रहे हैं. कुढ़नी प्रखंड में बीपीएल धारकों को 1500 रुपये लेकर कनेक्शन दिया जा रहा है. जिले के सभी प्रखंडों की एक सी स्थिति है. धरना को संबोधित करने वालों में प्रेम कुमार सिन्हा, अमृता सिंह, अभिषेक रंजन, कुमार आशुतोष, मो सरफुद्दीन, विनीत कुमार, अनंत श्यनम भारद्वाज, गोविंद कुमार, सनातन पासवान, रंजीत कुमार आदि लोग शामिल थे.