इंदौर:मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट बंटवारे से ऐन पहले पार्टी के विधायक सत्यनारायण पटेल की कथित सेक्स सीडी के कुछ अंश सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है. हालांकि, इंदौर जिले के देपालपुर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक का दावा है कि इस सीडी को छेड़छाड़ के जरिए तैयार किया गया, ताकि उनकी छवि बिगाड़ी जा सके.
इस सीडी के दिल्ली पहुंचने की चर्चा के बाद विधायक पटेल सामने आए. उन्होंने इस सीडी को फर्जी बताते हुए कांग्रेस नेता व अपने करीबी रिश्तेदार विशाल पटेल को जिम्मेदार ठहराया. सफाई देते समय वे रो भी पड़े. साथ ही, उन्होंने इसे उनका टिकट काटने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया. उधर, थोड़ी ही देर बाद विशाल मीडिया के सामने पहुंचे और उन्होंने कहा कि सीडी से उनका कोई लेना-देना नहीं है.