11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद ओवर ऑल चैंपियन बना

– 26वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन – दूसरे स्थान पर सिंदरी रहा हजारीबाग : हजारीबाग स्टेडियम में तीन दिवसीय 26 वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. स्वामी विवेकानंद शार्धशती समारोह के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हरटोली के तत्वावधान में हुआ. अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में राजकमल विद्यालय […]

26वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

– दूसरे स्थान पर सिंदरी रहा

हजारीबाग : हजारीबाग स्टेडियम में तीन दिवसीय 26 वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. स्वामी विवेकानंद शार्धशती समारोह के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हरटोली के तत्वावधान में हुआ. अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में राजकमल विद्यालय धनबाद की टीम का दबदबा रहा.

राजकमल विद्यालय 227 अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब जीतने में सफल रही. इस तरह धनबाद को ओवर ऑल चैंपियन से नवाजा गया.

विभिन्न स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में काजल कुमारी बाघमारा, अंजली कुमारी धनबाद, ज्योति सिंह सिनीडीह, सुमन कुमारी सिंदरी और रानी कुमारी धनबाद, बालक वर्ग में धर्मवीर बोकारो को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.

समापन समारोह में विद्या भारती उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सचिव डॉ रमाकांत राय, विद्या विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी, मुकेश नंद, ब्रजमोहन केसरी, पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, जयनारायण पांडेय समेत संगठन से जुड़े कई पदाधिकारियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार मेडल देकर सम्मानित किया.

डॉ रमाकांत राय ने कहा कि विद्या भारती देश का सबसे बड़ा गैर सरकारी शिक्षण संस्थान है. यहां के छात्रछात्राएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं. प्रतियोगिता में दूसरा स्थान 109 अंक लाकर सिंदरी को मिला. जबकि 91 अंक पर बाघमारा विद्या मंदिर की

टीम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें