11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलर्स टैंक का पानी हुआ दूषित

छठ व्रतियों को इस वर्ष गंदे पानी में ही देना होगा अघ्र्य गोड्डा : शहर के बाबू पाड़ा मुहल्ले में स्थित मूलर्स टैंक के छठ घाट में इस वर्ष छठ वर्तियों को दूषित जल में ही अघ्र्य देना पड़ेगा. इसका कारण इस ऐतिहासिक तालाब में नालियों का गंदा पानी की दिशा को मोड़ दिया जाना […]

छठ व्रतियों को इस वर्ष गंदे पानी में ही देना होगा अघ्र्य

गोड्डा : शहर के बाबू पाड़ा मुहल्ले में स्थित मूलर्स टैंक के छठ घाट में इस वर्ष छठ वर्तियों को दूषित जल में ही अघ्र्य देना पड़ेगा. इसका कारण इस ऐतिहासिक तालाब में नालियों का गंदा पानी की दिशा को मोड़ दिया जाना है. तालाब में प्रवेश किये इस गंदा पानी ने जल को अत्यधिक दूषित कर दिया है. वहीं, छठ घाटों के आसपास शौच करने से दरुगध फैल रहा है.

बता दें कि इस छठ घाट में बाबू पाड़ा, चपरासी मुहल्ला, गुलजार बाग, मैन बाजार, लहेरी टोला, पटेल नगर, बासमती नगर, संतसग नगर, जमाई टोला, महावीर नगर से बड़ी संख्या में छठव्रति अघ्र्य पहुंचते हैं.

कई बार उठा तालाब सफाई का मामला

जिले में अधिकारियों की बैठकों में कई बार मूलर्स टैंक के दूषित जल की सफाई का मामला प्रतिनिधियों ने उठाये है. इसके बावजूद तालाब की सफाई नहीं हो सकी है.

साथ ही टैंक में दूषित जल के प्रवेश पर रोकने में भी सिस्टम नाकाम रहा है. इसे लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. लेकिन अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. इससे लोगों में रोष व्याप्त है. लोग प्रशासन की इस उदासीनता को लेकर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार करने में जुट रहे हैं.

जिला प्रशासन करे कार्रवाई

ठाकुर शिवेंद्र सिंह ने छठ घाटों का बुधवार को निरीक्षण किया है. श्री सिंह ने कहा कि मूलर्स टैंक के दूषित जल की सफाई भतडीहा तालाब के गड्ढे में बालू भरने का कार्य अविलंब कराया जाय. जिला प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई करना चाहिए. इस दिशा में देरी से स्थिति और गंभीर होती चली जायेगी.

छठ घाटों की सजावट करेगी रनिंग क्लब

मूलर्स टैंक के छठ घाट में रनिंग युवा क्लब के सदस्यों ने बुधवार को बैठक की. इसकी क्लब अध्यक्ष मिथुन कुमार राय ने की. इसमें सदस्यों ने छठ घाट की स्थिति तालाब के जल दूषित होने को लेकर एतराज जताया. अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि महा छठ पर्व पर छठव्रति दूषित जल में अघ्र्य देंगे. इससे बूरा और कुछ नहीं हो सकता है. इस मामले को लेकर क्लब सदस्य आज पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे.

सजावट में खर्च होंगे 70 हजार रुपये

सदस्यों ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष मूलर्स टैंक छठ घाट का आर्क षक सजावट किया जायेगा. इसके लिए 70 हजार रुपये का बजट रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें