21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ मेन का रजिस्ट्रेशन नवंबर के पहले सप्ताह से

– दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक होगा रजिस्ट्रेशन – छह अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा – मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट गिरिडीह : इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए जम कर पढ़ाई करने का वक्त आ गया है. देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली इंट्रेस एग्जाम […]

– दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक होगा रजिस्ट्रेशन

– छह अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा

– मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट

गिरिडीह : इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए जम कर पढ़ाई करने का वक्त गया है. देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली इंट्रेस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है.

ज्वाइंट इंट्रेस एग्जाम (जेइइ-2014) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक चलेगा.

एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगा. इसके जरिये देश के 30 एनआइटी, ट्रिपल आइटी और गवर्नमेंट फंडेड इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होगा. इसका रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में आयेगा.

दूसरी तरफ देश के 16 आइआइटी और आइएसएम धनबाद में एडमिशन के लिए जेइइ एडवांस-2014 का आयोजन होगा. हालांकि इस बार आइआइटी में नये सत्र में सीटें बढ़ने की भी संभानवा है.

जेइइ मेन में से सेलेक्टेड टॉप देढ़ लाख स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस में शामिल होंगे. जेइइ एडवांस की परीक्षा 25 मई को आयोजित की जायेगी. इस बार इसका आयोजन आइआइटी खड़गपुर कर रहा है. इसका रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें