11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 जनवरी तक आइसीयू सेवा

सीतामढ़ीः सदर अस्पताल स्थित डीएचएस के सभागार में बुधवार को जिला गुणवत्ता यकीन कमेटी की एक दिवसीय कार्यशाला सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश पंजियार की अध्यक्षता में हुआ. इसका उद्घाटन सीएस डॉ पंजियार, डीएमओ डॉ आर के यादव, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पी पी लोहिया व डीपीएम दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित […]

सीतामढ़ीः सदर अस्पताल स्थित डीएचएस के सभागार में बुधवार को जिला गुणवत्ता यकीन कमेटी की एक दिवसीय कार्यशाला सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश पंजियार की अध्यक्षता में हुआ. इसका उद्घाटन सीएस डॉ पंजियार, डीएमओ डॉ आर के यादव, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पी पी लोहिया व डीपीएम दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सीएस ने कहा कि जो भी संसाधन उपलब्ध है, उसका ज्यादा से ज्यादा व सही उपयोग करना चाहिए. डॉ पंजियार ने सभी पीएचसी को शीघ्र लैंड लाइन फोन चालू करने का निर्देश दिया. बताया कि अब सभी जगहों पर शीघ्र ही बायोमैट्रिक सिस्टम लगेगा.

सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को 102 एंबुलेंस सेवा का नियमित निरीक्षण करने व दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ हीं आइसीयू की सेवा हर हाल में 31 जनवरी तक शुरू करने की बात कही. कार्यशाला में यूएनएफपीएके संतोष कुमार मल्लिक ने गुणवत्ता यकीन की सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया. डीएमओ डॉ यादव ने जीवनरक्षक दवा की उपलब्धता पर चर्चा की. इस दौरान कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि ऑउटसोर्सिग द्वारा सभी पीएचसी में की जा रही कार्यो पर अब स्वास्थ्य प्रबंधक व एक वरीय चिकित्सक की संतुष्टि पर हीं भुगतान किया ला सकेगा.

इस मौके पर डीआइओ डॉ केडी पूर्वे, जिला लेखापाल ज्ञानेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डुमरा डॉ कामेश्वर प्रसाद व पुपरी के डॉ के के झा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार सिंह, इपीडीमियोलॉजिस्ट एस के रघुवंशी, वीवीडी कंसल्टेंट निहार रंजन जेन, अस्पताल प्रबंधक पुपरी मनोज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक डुमरा अनुपमा सिंह व मेजरगंज के हरिकिशोर सिंह, सेव द चिल्ड्रेन के आसिम मंडल, युनिसेफ के अरविन्द कुमार, वीएफआइडी के डीपीओ अमोद कुमार झा व सदर असप्ताल के शंभू शरण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें