रामनगर/गौनाहा, बेतियाः बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गयी. घटना गौनाहा इलाके की है. महिला रोज की तरह जंगल में घाट काटने व लड़की चुनने के लिए गयी थी. इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बताया जाता है, बाघ के हमले से महिला देवंती देवी (48) की मौके पर ही मौत हो गयी, जिस जगह पर बाघ ने हमला किया, वह सोमेश्वर वन नाम से जाना जाता है.
हमला सुबह लगभग साढ़े दस बजे के आसपास हुआ. रेंजर अजय शंकर सिन्हा ने बताया, देवंती मटिअरिया थाना क्षेत्र के बनहवा – परसा गांव निवासी भुलई नाथ की थी. उसके साथ गांव की अन्य महिलाएं भी जंगल गयी थी. जंगल में वह घास काट रही थीं, इसी दौरान अचानक एक झाड़ी में से रॉयल बंगाल टाइगर निकला. उसने देवंती पर हमला बोल दिया. बाघ के सामने देख अन्य महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं. सबने किसी तरह से जान बचायी, लेकिन देवंती देवी को बाघ ने बुरी तरह से नोच डाला.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन जब तक रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, देवंती देवी की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गोर्वधना रेंज के फॉरेस्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ऐसी सूचना है, महिला पर बाघ ने हमला किया है. इस घटना से आस-पास के गांवों में दहशत फैल गयी है. लोगों को यह चिंता सताने लगी है कि रायल बंगाल टायर आदमखोर हो गया. अब जंगल में जाना सुरक्षित नहीं है.
बाघ के हमले से उसकी मौत हुई होगी तो उसके परिवार वालों को दो लाख मुआवजा मिलेगा.फिलहाल देवंती के परिवार वालों को राज्य सरकार के योजना से दाह संस्कार के लिए दस हजार रुपया दिया जा रहा है.
संतोष तिवारी, निदेशक,
वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना