शेखपुरा
पूर्व पशुपालन मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार एक बार फिर जंगलराज वापस लौट रहा है. भ्रष्टाचार और अपराध सूबे में उद्योग का रूप ले चुका है. उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की मनमोहन सरकार हो या बिहार की नीतीश सरकार, दोनों ही सांप्रदायिकता की दोहरी नीति अपना रही है. इतना ही नहीं, देश की रक्षा करनेवाले जवानों की सीमा रेखा पर पाकिस्तान कत्लेआम करा रहा है, परंतु केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश और बिहार की जनता, खास कर युवा वर्ग इसे बरदाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आज जनता की धड़कन बन चुके हैं. आनेवाले लोकसभा चुनाव में जनता एक -एक पैसे का हिसाब लेगी. पूर्व मंत्री 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होनेवाली हुंकार रैली की सफलता के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सर्वप्रथम शेखोपुरसराय के नीमी कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद शेखपुरा एवं बरबीघा बाजार में भी जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. शेखपुरा शहर के चांदनी चौक पर नगर अध्यक्ष संतोष कुमार पिंटू की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत, जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह, क्रीड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा, प्रांतीय नेता डॉ विनय सिंह, पूर्व विधायक आरआर कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर पासवान, उपाध्यक्ष शिल्पी रानी, विभूति कुमार, डॉ के स्वयंभू, मुकेश कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, आमोद कुमार, पंजाबी मोदी, मीडिया प्रभारी संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिंकु सिंह, मोहन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, अजय कुमार अक्षय, अरविंद सिंह समेत अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया.