22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने कहा मजाक बनते जा रहे हैं रामदेव

इंदौर: योग गुरु रामदेव पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह धीरे-धीरे मजाक बनते जा रहे हैं और योग सिखाने के बजाय भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक बनकर देश भर में घूम रहे हैं. कांग्रेस सचिव संजय निरुपम ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा, ‘रामदेव धीरे.धीरे मजाक बनते जा रहे हैं. वह […]

इंदौर: योग गुरु रामदेव पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह धीरे-धीरे मजाक बनते जा रहे हैं और योग सिखाने के बजाय भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक बनकर देश भर में घूम रहे हैं.

कांग्रेस सचिव संजय निरुपम ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा, ‘रामदेव धीरे.धीरे मजाक बनते जा रहे हैं. वह अब गंभीर विषय नहीं रह गये हैं. वह योग सिखाने के बजाय भाजपा के प्रचारक बनकर पूरे देश में घूम रहे हैं. इससे लोगों के मन में उनके लिये आदर कम हो रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘रामदेव विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस भारत लाने की बात करते हैं, जबकि उनके संस्थान पर करीब 900 करोड़ रुपये की कर चोरी का आरोप है.’ रामदेव ने कल 22 अक्तूबर को आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कथित ‘डर्टी ट्रिक्स’ विभाग के इशारे पर उत्तराखंड पुलिस ने उनके भाई राम भरत के खिलाफ पतंजलि योग पीठ के पूर्व कर्मचारी को अगवा करके बंधक बनाने के आरोप में झूठा मामला दर्ज किया है.

इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए निरुपम ने कहा, ‘इस मामले में रामदेव बेवजह कांग्रेस को कोस रहे हैं. उन्हें चाहिये कि वह अपने भाई को संभालें.’कांग्रेस सचिव ने एक सवाल पर कहा कि प्याज के भाव बढ़ने का ठीकरा केंद्र सरकार पर नहीं फोड़ा जाना चाहिये. उन्होंने कहा, ‘प्याज के भाव इसलिये बढ़ रहे हैं, क्योंकि राज्य सरकारें इसकी जमाखोरी पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं.’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा के भाड़े के कार्यकर्ता फेसबुक और ट्विटर सरीखी सोशल नेटवकि’ग साइटों पर लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें