नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मुखर आलोचक और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को एक समारोह का आमंत्रण देकर उलझन में डाल दिया है. मोदी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को गुजरात में नर्मदा बांध के सामने बनाई जाने वाली 182 मीटर उंची सरदार वल्लभभाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ के 31 अक्तूबर को होने वाले भूमिपूजन समारोह के लिए आमंत्रित किया है.
रमेश अकसर मोदी पर निशाना साधते रहे हैं और उनकी तुलना ‘भस्मासुर’ से कर चुके हैं. कांग्रेस नेता को ‘मेरे प्रिय रमेशजी’ के संबोधन के साथ भेजे निमंत्रण पत्र में मोदी ने कहा कि इस परियोजना का संरक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस संस्था को सरकार से एक निश्चित दूरी पर रखा गया है.