भागलपुर: दीपावली व छठ में दिल्ली, कानपुर, बनारस, सूरत आदि जगहों के लिए ट्रेन में आरक्षण मिलना मुश्किल है. 23 अक्तूबर से नवंबर तक भागलपुर से रवाना होनेवाली कई ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिलेगा सिर्फ वेटिंग ही मिलेगा.
वहीं रांची, धनबाद जाने के लिए कन्फर्म टिकट के लिए कोई परेशानी नहीं होगी. भागलपुर से रांची जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस व भागलपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में दीपावली व छठ के आसपास यात्र करने के लिए आरक्षण मिल सकता है. दोनों ट्रेनों में स्लीपर व एसी थ्री में वेटिंग है ही नहीं सिर्फ दस नवंबर को स्लीपर में 136 व एसी थ्री में 60 व 13 नवंबर को स्लीपर में 60 व एसी थ्री में 25 वेटिंग है. उसके बाद से कोई वेटिंग नहीं है.
भागलपुर से रवाना होनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, दादर, सूरत व साप्ताहिक एक्सप्रेस में आरक्षण के लिए मारामारी है. बीस दिन पहले जिन्होंने टिकट कटाया वह अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है.