जमशेदपुर: टाटा स्टील के क्वार्टरों से अतिरिक्त निर्माण (एक्सटेंशन) तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत अब सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को क्वार्टर का एक्सटेंशन तोड़ने के बाद ही सेटलमेंट दिया जायेगा. इसके बाद साकची डिस्पेंसरी के पीछे वाली रोड पर स्थित दो क्वार्टरों के एक्सटेंशन को सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने ही तोड़ दिया.
वहीं, यह भी तय किया गया है कि एक्सटेंशन वाला क्वार्टर किसी कर्मचारी को एलॉट नहीं होगा. इस मामले में अब कंपनी कर्मचारियों की निगाह टाटा वर्कर्स यूनियन की तरफ लगी है. यूनियन पर भी दबाव बढ़ चुका है, लेकिन कोई पहल नहीं होने से कर्मचारी निराश हैं.
आवेदन मंगाया
कंपनी क्वार्टरों में अस्थायी शेड के निर्माण के लिए भी आवेदन मंगाया गया है. आवेदन में प्रस्तावित शेड की लंबाई, चौड़ाई, चौहद्दी तथा निर्माण संबंधी जानकारी मांगी गयी है.