14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम की अब स्थायी बहाली

पटना: एएनएम यानी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की अब स्थायी नियुक्ति होगी. मंगलवार को मंत्रिमंडल ने बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली-2013 को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही पटना के बिक्रम के पास गुड़गांव की मेसर्स कल्र्सबर्ग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बियर फैक्टरी लगाने की मंजूरी दी गयी है. राज्य के 24 नगर पर्षदों […]

पटना: एएनएम यानी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की अब स्थायी नियुक्ति होगी. मंगलवार को मंत्रिमंडल ने बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली-2013 को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही पटना के बिक्रम के पास गुड़गांव की मेसर्स कल्र्सबर्ग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बियर फैक्टरी लगाने की मंजूरी दी गयी है. राज्य के 24 नगर पर्षदों व 55 नगर पंचायतों में 172 करोड़ की लागत से नगर सरकार भवन बनेंगे. औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत औद्योगिक संस्थानों को दी जानेवाली छूट के तहत 200 करोड़ रुपये का सहायक अनुदान देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.

एएनएम का प्रशिक्षण कोर्स जारी
कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया कि एएनएम की स्थायी नियुक्ति होगी. एएनएम कोर्स के प्राप्तांक के लिए 50 अंक, उच्चतर डिग्री के लिए 10 अंक, अस्पतालों में कार्य अनुभव के लिए प्रति वर्ष पांच अंक अधिकतम 25 अंक और साक्षात्कार के लिए 15 अंक यानी कुल 100 अंक के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी. मान्यता प्राप्त एएनएम प्रशिक्षण कोर्स प्राप्त न्यूनतम 21 वर्ष उम्र की अभ्यर्थी नियुक्ति के योग्य होंगी.

अधिकतम उम्र सरकार बाद में निर्धारित करेगी. प्रोन्नति के पद पर एएनएम से वरीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, वरीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर्यवेक्षिका और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर्यवेक्षिका से वरीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर्यवेक्षिका का होगा. राज्य में फिलहाल एएनएम के स्थायी नियुक्ति के लिए 11798 पद स्वीकृत हैं. इसके विरुद्ध 9304 एएनएम कार्यरत हैं. इसी तरह संविदा आधारित एएनएम के 13336 पद के विरुद्ध 8395 कार्यरत हैं. स्थायी व संविदा को मिला कर लगभग 7435 पद खाली हैं. इन पदों पर स्थायी नियुक्ति होगी. सरकार के निर्णय के अनुसार एक वर्ष के अंदर इन खाली पदों पर स्थायी नियुक्ति करने का प्रावधान नियमावली में किया गया है.

600 लोगों को रोजगार
मंत्रिमंडल ने पटना के बिक्रम में 10 लाख हेक्टो लीटर प्रति वर्ष क्षमता की बियर उत्पादन के लिए नयी फैक्टरी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. फैक्टरी गुड़गांव की मेसर्स कल्र्सबर्ग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लगायेगी. निर्माण पर 140 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा. कंपनी ने साढ़े 22 एकड़ जमीन की व्यवस्था की है. परियोजना के लिए 2000 किलोवाट बिजली व 2000 क्यूबिक मीटर पानी की प्रति दिन जरूरत होगी. 600 कुशल व अकुशल लोगों को नौकरी मिलेगी. लाइसेंस प्राप्त होने की तिथि से एक वर्ष के अंदर निर्माण पूरा कर उत्पादन शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें