7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ को मिली धमकी

करौं: प्रखंड कार्यालय स्थित बीडब्ल्यूओ कार्यालय के पास से लेवी की मांग को लेकर एमसीसी के नाम का एक पोस्टर पुलिस ने बरामद किया है. उक्त पोस्टर एमसीसी द्वारा चिपकाया गया है या फिर किसी असामाजिक तत्वों की कारगुजारी है यह साफ नहीं हो पाया है. पोस्टर चिपकाये जाने की खबर से पूरे प्रखंड में […]

करौं: प्रखंड कार्यालय स्थित बीडब्ल्यूओ कार्यालय के पास से लेवी की मांग को लेकर एमसीसी के नाम का एक पोस्टर पुलिस ने बरामद किया है. उक्त पोस्टर एमसीसी द्वारा चिपकाया गया है या फिर किसी असामाजिक तत्वों की कारगुजारी है यह साफ नहीं हो पाया है. पोस्टर चिपकाये जाने की खबर से पूरे प्रखंड में सनसनी फैल गयी है. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो करौं थाना प्रभारी माणिक नाथ पांडेय ने स्थल पर पहुंच कर पोस्टर को कब्जे में लिया.

क्या है लिखा है पोस्टर में
लाल स्याही से लिखे पोस्टर में जिला से आवंटित योजना राशि का दो फीसदी की मांग करौं बीडीओ अनिल कुमार यादव से की गयी है. इसमें क्षेत्र के ही डकाय स्थित एक पीपल के पेड़ के निकट काले कपड़े में पैसे की मांग रात्रि 11 : 15 बजे बीडीओ श्री यादव से की गयी है. लेकिन मजे की बात तो यह है कि एमसीसी के नाम लिखे पत्र में 20.10.13 की तिथि बतायी गयी है. इतना ही नहीं बीडीओ को धमकी भी दी गयी है. पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि नक्सली का तार इंटरनेट से तुम्हारे घर तक जुड़ा हुआ है.

पूर्व में भी माओवादियों ने चिपकाया था पोस्टर
विदित हो करौं मुख्यालय के कई स्थानों में इससे पूर्व तीन अगस्त 2007 को माकपा माओवादी द्वारा पोस्टर चिपकाया गया था. पोस्टर के चिपकाये जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी. हालांकि उक्त मामला फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है.

कहते हैं थाना प्रभारी
करौं थाना प्रभारी माणिक नाथ पांडेय ने बताया कि यह मामला एमसीसी से नहीं जुड़ा है. यह कार्य असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा की गयी है. पोस्टर को कब्जे में लिया गया है. जांच के बाद पता चल पायेगा कि मामला क्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें