बेतियाः जिला परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को चलाये गये वाहन जांच अभियान में 50 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है. इसमें बाइक की संख्या सबसे ज्यादा है.
जानकारी देते हुए परिवहन पदाधिकारी विनय कुमार ठाकुर ने बताया कि मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया. सोमवार की देर शाम जगदीशपुर थाना के पास सभी तरह के वाहनों को रोक कर कागजातों की जांच की गई. गड़बड़ी के कारण 11 मोटर साइकिल, एक ट्रक, चार ट्रैक्टर टेलर, दो ऑटो एवं एक जीप को जब्त कर थाना के सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं मंगलवार को चलाये गये अभियान में डीएम कंट्रोल रूम में 50 से अधिक मोटर साइकिल के साथ अन्य वाहनों को जब्त किया गया. जिसमें तीन ट्रैक्टर टेलर, दो ऑटो एवं दो पिकअप शामिल हैं. वहीं नो पार्किग को बोर्ड लगाने के बाद भी उस स्थल पर खड़े वाहनों को जब्त करते हुए डीएम कंट्रोल रूम में लगाया गया है. जबकि वाहन से चालक के फरार हो जाने के कारण संबंधित वाहनों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर कार्रवाई करने के लिए डीटीओ ने कहा हैं.