14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीआरपी ने मनचलों के खिलाफ चलाया अभियान

महिलाओं के लिए जारी की गयी हेल्प लाइन नंबर गिरिडीह : जीआरपी ने मनचलों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके तहत स्टेशन परिसर में घूमने वाले मनचलों को रेल पुलिस ने अपने टारगेट में ले लिया है. पिछले तीन दिनों से चल रहे इस अभियान को मंगलवार को भी चलाया गया. इसके […]

महिलाओं के लिए जारी की गयी हेल्प लाइन नंबर

गिरिडीह : जीआरपी ने मनचलों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके तहत स्टेशन परिसर में घूमने वाले मनचलों को रेल पुलिस ने अपने टारगेट में ले लिया है. पिछले तीन दिनों से चल रहे इस अभियान को मंगलवार को भी चलाया गया.

इसके तहत महिलाओं को स्टेशन परिसर में किसी प्रकार की शिकायत होने या किसी मनचले द्वारा छेड़ने का प्रयास करने पर तुरंत रेल पुलिस को सूचना देने की बात कही गयी है. बताया जाता है कि रविवार सोमवार को भटकी हुई दो युवतियों को भी रेल पीपी प्रभारी ने उनके घर तक पहुंचाने का काम किया है.

वहीं सोमवार को रेलवे आरक्षण केंद्र के पास एक महिला को कुछ मनचलों द्वारा छेड़ने की शिकायत पर भी रेल पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान युवकों को खदेड़ा गया तो कई युवकों की जम कर क्लास ली. जिन युवकों को रेल पुलिस ने पकड़ा उसके द्वारा माफी मांगें जाने और बाद में पीड़ित महिला द्वारा युवकों को माफ किये जाने के बाद पुलिस ने छोड़ा.

इस संदर्भ में रेल पीपी प्रभारी श्री हांसदा ने बताया कि मनचलों पर रोकथाम करने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिस किसी महिला या युवती को मनचले स्टेशन परिसर में तंग करें, वे तुरंत ही 9471785833 9708173297 नंबर पर संपर्क कर सकती है. इस अभियान में पीपी प्रभारी के अलावा श्यामजी शर्मा भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें