कोटालपोखर : गुमानी नदी से कटाव की समस्या को लेकर मंगलवार को टेक्निकल एंड वाइज कमेटी रांची के पदाधिकारियों ने कटाव क्षेत्र का दौरा किया. जांच टीम के विपेंद्र सिंह चंटिल ने बरहरवा प्रखंड के जूही बोना, नक्शीमल, आगलोई, हस्तीपाड़ा, श्रीकुंड सहित दर्जनों गांव का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद श्री चटिल ने बताया की उक्त गांवों की स्थिति दयनीय है. शीघ्र ही गांव में लघु सिंचाई की ओर से नदियों पर गार्डवाल बनाया जायेगा. मौके पर जल संसाधन विभाग के अभियंता कृष्ण मुरारी प्रसाद, संतोष कुमार, एस रंजन पांडेय, रमाकांत तिवारी, राम विलास सिंह, पाकुड़ विधयक अकिल अख्तर, मो मुशब्बर, मास्टर अमीन, मोजामिल हक आदि मौजूद थे.