नयी दिल्ली: नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन जारी रहने के बीच, भारत के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात करके गंभीर चिंताओं से अवगत कराया. हालांकि दोनों के बीच जल्द ही बैठक की संभावनाएं क्षीण हैं.
एक सैन्य अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘हमारे डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को फोन किया और संघर्षविराम उल्लंघन के मुद्दे पर चर्चा की.’‘ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ को भारत की चिंताओं से अवगत कराया गया.
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा व्यवस्था के तहत दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशक नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के मुद्दों पर प्रत्येक मंगलवार को हॉटलाइन पर बात करते हैं.