उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के डौडियांखेड़ा गांव में शहीद राजा राव रामबक्श सिंह के खंडहर हो चुके महल के नीचे हजार टन सोना दबे होने का दावा करने वाले ओमजी ने आज एक और नया दावा पेश किया और कहा कि खुदाई में नालंदा जैसी प्राचीन सभ्यता के अवशेष मिलने वाले हैं.
संत शोभन सरकार के शिष्य ओमजी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा ,’‘खुदाई के अठारह फुट तक पहुंचने की प्रतीक्षा कीजिए नालंदा जैसी प्राचीन सभ्यता के अवशेष मिलेंगे. ‘‘ महल में सोने का खजाना दबे होने के दावे के बारे में उन्होंने कहा,’‘प्रधानमंत्री यदि अपने अमले के साथ यहां आ जाये तो खजाना निकाल कर दिखा सकता हूं. ‘‘इस बीच ,बीघापुर तहसील के उपजिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने बताया कि खुदाई के पांचवे दिन आज वहां एक कील ,टुटी हुई चूड़ियां और टूटे हुए मिटट्री के बर्तन मिले हैं.
उन्होंने बताया कि पांच दिन चली खुदाई अब तक 192 सेंटीमीटर गहरायी तक पहुंच गयी है और कल एएसआई की टीम अवकाश पर रहेगी और खुदाई का कार्य बंद रहेगा.