15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवार ने दिया संकेत, नहीं घटेगी प्याज की कीमत

नयी दिल्ली /बेंगलूर : बेंगलूर : कृषि मंत्री शरद पवार ने आज संकेत दिया कि अभी लोगों को प्याज की ऊंची कीमतों का बोझ दो-तीन सप्ताह और झेलना पड़ सकता है. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने राज्यों से प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. इस समय खुदरा बाजार […]

नयी दिल्ली /बेंगलूर : बेंगलूर : कृषि मंत्री शरद पवार ने आज संकेत दिया कि अभी लोगों को प्याज की ऊंची कीमतों का बोझ दो-तीन सप्ताह और झेलना पड़ सकता है.

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने राज्यों से प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. इस समय खुदरा बाजार में प्याज 80 से 90 रुपये किलो बिक रहा है.

प्याज की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर पवार ने आज यहां कहा, अगले दो-तीन सप्ताह स्थिति सख्त रहेगी और अंतत: हमें इसका समाधान ढूंढना होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मतलब है कि अगले दो-तीन सप्ताह में प्याज के दाम नीचे आ जायेंगे, कृषि मंत्री ने कहा, नहीं, मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं. मैं इसकी फसल के बारे में कुछ जानता हूं. मेरा आकलन है कि यह स्थिति दो-तीन सप्ताह तक बनी रहेगी.

दिल्ली में प्याज ने शतक पूरा कर दिया है, जिससे आम आदमी परेशान है. ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि प्याज की कीमत पर अंकुश लगाने के लिए सरकार प्याज का आयात करेगी.

कृत्रिम कमी के लिये व्यापारियों को दोष देते हुए सरकार ने आज कहा कि वह कीमत स्थिर होने तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाएगी. हालांकि इस पर तत्काल प्रतिबंध से इनकार किया. प्रमुख शहरों में प्याज का दाम 90 रुपये किलो तक पहुंच गया हालांकि थोक बाजार में इसका भाव 50 से 60 रुपये किलो है. इससे पहले, 2010 में प्याज 85 रुपये किलो तक पहुंच गया था.

मदर डेयरी की दुकानों पर प्याज की कीमत 68 रुपये किलो जबकि मुंबई में कीमत 70 से 80 रुपये किलो है. दिल्ली के कुछ इलाकों में प्याज का दाम 90 रुपये किलो तक पहुंच गया है. चंडीगढ़ और पटना से मिली खबर के अनुसार स्थायी विक्रेता प्याज 80 से 90 रुपये किलो के भाव पर बेच रहे हैं.

कीमत में तेजी से चिंतित केंद्र ने घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिये राज्यों से जमाखोरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने को कहा है. इस मुद्दे पर कृषि मंत्री शरद पवार से चर्चा के बाद खाद्य मंत्री के वी थामस ने कहा कि निर्यात को प्रतिबंधित करने की कोई योजना नहीं है. हालांकि एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि केंद्र निर्यात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें