सासाराम (ग्रामीण) : राजपूत महासभा ने 15 अगस्त को बड्डी में हुई घटना की जांच हाइकोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की. महासभा अध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने कहा है कि 15 अगस्त को हुई घटना के बाद निदरेष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है.
वहीं, घटना के समय प्रशासन घर में घुस कर महिलाओं को अपमानित करने का काम किया. पूरे कांड की जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की गयी है. इस संबंध में मुख्य मंत्री जनता दरबार में मामले को उठाया गया और जांच की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि अगर एक माह के अंदर इसकी जांच नहीं होती है तो छठ के बाद महासभा व शहीद निशान सिंह प्रतिमा निर्माण कमेटी संयुक्त रूप से जिला प्रशासन व राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी.