गया: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को जिला स्कूल में बीएससी वेतनमान में नवप्रोन्नत 201 शिक्षकों को शांतिपूर्ण तरीके से स्कूल आवंटित किये गये. 213 में 12 शिक्षक को अनुपस्थित रहने के कारण स्कूल आवंटित नहीं किया जा सका.
मंगलवार व बुधवार को बीए वेतनमान में नवप्रोन्नत शिक्षकों को स्कूल आवंटित किये जायेंगे. इसके बाद अनुपस्थित शिक्षकों को शेष बची रिक्ति के विरुद्ध पोस्टिंग की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद की उपस्थिति में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हांसदा ने शिक्षकों के बीच बारी-बारी से पत्र वितरित किये. इस दौरान शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला स्कूल में मजिस्ट्रेट व पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. देर रात तक स्कूल आवंटन का कार्य जारी रहा. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि पिछले साल दिसंबर माह में शिक्षकों को प्रोन्नति देने के बाद पोस्टिंग की गयी थी.
इसके विरुद्ध शिक्षकों ने अपीलीय प्राधिकार सह मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय में अनियमितता बरतने की शिकायत की थी. इसी के आलोक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की अविलंब बैठक बुला कर शिकायतों को दूर कर नये सिरे से पदस्थापन करने का निर्देश दिया था. उस आदेश को अनुपालन किया जा रहा है. ताकि, किसी शिक्षक को कोई शिकायत नहीं हो. उन्होंने बताया कि 22 व 23 अक्तूबर को स्नातक कला शिक्षकों को स्कूल आवंटित किये जायेंगे.