हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली अपनी जीवनी का प्रकाशन करने वाली हैं. खबर है कि जोली ने इसके लिए 3 करोड़ डॉलर में करार किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम तीन अमेरिकी प्रकाशक 38 वर्षीय अभिनेत्री की जीवनी के प्रकाशन का अधिकार पाने की होड़ में हैं.
खबर है कि उनकी किताब निश्चित तौर पर हर देश में और दुनिया के हर कोने में सर्वाधिक बिकने वाली किताबों की सूची में शामिल होने वाली है. ऑस्कर विजेता अभिनेत्री हमेशा से ही अपने जीवन के बारे में किताब लिखना चाहती थीं और उनका मानना है कि यह समय इसके लिए बिल्कुल सही है.