22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह में शुरू हो सकता है बरनार जलाशय योजना का निर्माण कार्य

सोनो: सोनो प्रखंड ही नहीं वरन जमुई जिला का बहु प्रतीक्षित बरनार जलाशय योजना का निर्माण कार्य दो माह में शुरू हो सकता है. उक्त बातों की जानकारी जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने देते हुए बताया कि वन विभाग की सारी मांगें पूरी कर दी गयी है. आयुक्त द्वारा सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग को […]

सोनो: सोनो प्रखंड ही नहीं वरन जमुई जिला का बहु प्रतीक्षित बरनार जलाशय योजना का निर्माण कार्य दो माह में शुरू हो सकता है. उक्त बातों की जानकारी जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने देते हुए बताया कि वन विभाग की सारी मांगें पूरी कर दी गयी है. आयुक्त द्वारा सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग को सारा प्रपोजल व जमीन की उपलब्धता संबंधी कागजात भेज दी गयी है. आगे की संभावित कार्रवाई पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वन विभाग के पूर्वी जोन मुख्यालय भुवनेश्वर में वन विभाग को उपलब्ध कराये गये जमीन पर समीक्षात्मक बैठक होगी, जिसके बाद केंद्र को प्रस्तावित कर दिया जायेगा, जहां से निर्माण शुरू करने को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. समय को लेकर डीएम ने बताया कि सब कु छ ठीक रहा तो दो माह में निर्माण कार्य शुरू हो जाना चाहिए. वन विभाग का जो 1138 एकड़ जलाशय निर्माण में उपयोग होगा उतना जमीन वन विभाग को दे दिया गया था. परंतु वन विभाग ने 101 एकड़ जमीन कम बताते हुए इस जमीन को जमुई में उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिसके एवज में 152 एकड़ जमीन पुन: उपलब्ध कराया गया. इतना ही नहीं जलाशय निर्माण व जल से डूबे क्षेत्र में लगभग 3800 वृक्ष काटे जायेंगे उसका पांच गुणा वृक्ष मनरेगा योजना के तहत लगवाया जा रहा है तथा वन विभाग को जो दो करोड़ 87 लाख की राशि चाहिए थी उसे भी दी जा रही है. उक्त जलाशय के निर्माण के नये प्राक्कलित राशि के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह विभाग के ऊपर निर्भर है. हमने 72 हजार हेक्टेयर भूमि के सिंचाई व 20 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य मानते हुए प्रस्ताव भेजा है, जिसमें 63 फीट पानी की क्षमता होगा, परंतु सरकार द्वारा तकनीकी बिंदुओं पर विचार करते हुए इस प्रस्ताव के अनुसार कार्य योजना तैयार करेगी या इसमें कुछ कमी करेगी यह अभी स्पष्ट नहीं है, परंतु बरनार जलाशय योजना के पुन: निर्माण कार्य शुरू होने की प्रक्रिया को लेकर बतौर जिलाधिकारी 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुक ा है. बताते चलें कि स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने विधान सभा में प्रश्न उठाते हुए क्षेत्र के इस बेहद जनोपयोगी योजना के निर्माण के लिए सार्थक प्रयास किया, जिसमें वर्तमान जिलाधिकारी ने भरपूर सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें