जहानाबाद (नगर). प्रसिद्ध ऐतिहासिक गुफाओं की स्थली के रूप में विख्यात वाणावर पहाड़ी में आयोजित वाणावर महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. 23 एवं 24 अक्तूबर को आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ सूबे के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक करेंगे. वाणावर पहाड़ी स्थित मौर्यकालीन गुफओं एवं अन्य दुर्लभ वस्तुओं को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए आयोजित इस महोत्सव में प्रसिद्ध पाश्र्वगायक मो अजीज सपना अवस्थी के अलावे ऑन मासूमी ग्रुप तथा संगीत की भी प्रस्तुति होगी. महोत्सव का सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने वरीय पदाधिकारीयों के साथ वाणावर पहाड़ी जाकर तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने तैयारियों में लगे पदाधिकारियों को पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था करने के अलावे पेयजल आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि वाणावर महोत्सव में आनेवाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था की है, जो बराबर हाल्ट तथा मखदुमपुर बस पड़ाव से खुलेगा. आमजन इस वाहन के द्वारा महोत्सव में भाग ले सकते हैं. तैयारियों का जायजा लेने के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, वरीय उप समाहर्ता मो सफीक के अलावे मखदुमपुर बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे
BREAKING NEWS
23 व 24 को होगा वाणावर महोत्सव
जहानाबाद (नगर). प्रसिद्ध ऐतिहासिक गुफाओं की स्थली के रूप में विख्यात वाणावर पहाड़ी में आयोजित वाणावर महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. 23 एवं 24 अक्तूबर को आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ सूबे के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक करेंगे. वाणावर पहाड़ी स्थित मौर्यकालीन गुफओं एवं अन्य दुर्लभ वस्तुओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement