जिले में चक्रवाती तूफान ने मचाही तबाही
गोड्डा : तेज चक्रवात की चपेट में सदर प्रखंड के रानीडीह पंचायत के मलहारा तथा सरोनी में पांच घर व दो चाय की दुकानें ढह गयी. हवा की तेज रफ्तार ने गांव के करीब 25 पेड़ों को जड़ सहित उखाड़ फेंका. इसमें तीन लोग घायल हो गये. इनमें सुनील पंडित व नीलम देवी शामिल है.
स्थानीय अस्पताल में इनका इलाज किया जा रहा है. मलहारा स्कूल के पास का क रीब 80 साल पुराना बरगद का पेड़, आम के 22, जामुन दो, नीम व शीशम के एक–एक पेड़ धराशाही हो गये हैं. जिन लोगों का भी मकान क्षतिग्रस्त हुआ वे सभी बीपीएल कार्डधारी हैं. इसमें सारदा देवी का सोलर लाइट भी क्षतिग्रस्त हो गया.
पंसस सदस्य ब्रजेश विक्रम ने भी कहा कि पीड़ितों को तुरंत मुआवजा दिया जाना चाहिए. लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. इसे लेकर उच्चाधिकारियों से बात करेंगे ताकि समय पर मुआवजा मिल सके.
पीड़ितों ने आसरा मांगा
तेज बारिश व तूफान से प्रभावित पीड़ितों ने दूसरों के घरों में शरण लिया है. 24 घंटा बीतने के बाद भी अंचल की ओर से मुआवजे की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
ग्रामीणों में अजय पंडित, संजय महतो, पारस नाथ, विवेकानंद, हेमलाल पंडित, विवेकानंद पंडित व गुणाधर पंडित ने पीड़तों के लिए मुआवजे की मांग की. इन लोगों ने कहा कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल 2700 रुपये देने का प्रावधान है. अंचल कर्मी सोमवार को इलाके का मुआयना करेंगे.
इन लोगों के मकान व दुकानें हुई क्षतिग्रस्त
तेज बारिश से मलहारा गांव के सुनील पंडित, मोचन पंडित, सत्य नारायण पंडित, परमानंद पंडित, राजेंद्र पंडित व मोसमात चंदा का घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं सरौनी बाजार में रघुनाथ नंदी व रंजीत सील की क्रमश: चाय व पान की दुकान धराशाही हो गयी. निमाय दास व सुबोध दास की दुकानों का छत भी उखड़ गया.