13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव सर्वेक्षण मनोरंजन के कार्यक्रम:नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छोटे नमूनों पर आधारित चुनाव सर्वेक्षणों को आज खारिज करते हुए कहा कि ये ‘‘मनोरंजन कार्यक्रम’’ से ज्यादा कुछ नहीं हैं. कुमार ने यह बात हाल के उन सर्वेक्षणों के बारे में कही जिनमें 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग की सीटों में इजाफा दिखाया […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छोटे नमूनों पर आधारित चुनाव सर्वेक्षणों को आज खारिज करते हुए कहा कि ये ‘‘मनोरंजन कार्यक्रम’’ से ज्यादा कुछ नहीं हैं. कुमार ने यह बात हाल के उन सर्वेक्षणों के बारे में कही जिनमें 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग की सीटों में इजाफा दिखाया गया है.

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह सर्वेक्षण केवल 4000 लोगों के नमूना आकार पर आधारित हैं और इनमें इस तथ्य पर ध्यान नहीं रखा गया है कि भारत में दो धुरी वाला राजनीतिक ढांचा नहीं है बल्कि यह ढांचा बहुदलीय है और यह सर्वेक्षण सही नहीं है. ये मनोरंजन कार्यक्रम से ज्यादा कुछ नहीं हैं.’’ कुमार ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि यह झूठा दावा करने की पीआर कवायद है कि राष्ट्र का मिजाज उनके पक्ष में है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें