बोकारो/ रांचीः झारखंड में जिस उम्मीद से सरकार बनी थी, उस पर सरकार खरा नहीं उतर रही है. मंत्री सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. इससे संगठन पर भी असर पड़ रहा है. चुनाव होनेवाले हैं. अब तक प्रदेश संगठन नहीं बना है, जिससे संगठन कमजोर हो रहा है. पार्टी आलाकमान से मिलकर सभी बातों से अवगत कराया जायेगा.
उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रदीप बलमुचु ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. कहा : सरकार के कामकाज नहीं करने व प्रदेश में संगठन नहीं होने के कारण पार्टी पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. श्री बलमुचु ने कहा : झारखंड में सरकार बनाने को लेकर पार्टी ने काफी विचार-विमर्श किया था. इसी कारण सरकार बनने में देर हुई थी.