19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच भारत के साथ वार्ता बहाली के पक्ष में पाक

इस्लामाबाद : नियंत्रण रेखा पर मौजूद तनाव के बीच पाकिस्तान ने शांति के व्यापक हित में भारत से द्विपक्षीय वार्ता बहाल करने को कहा है, वहीं यह दावा भी किया है वह भारतीय सेना की कार्रवाई का सिर्फ जवाब दे रहा है.पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर […]

इस्लामाबाद : नियंत्रण रेखा पर मौजूद तनाव के बीच पाकिस्तान ने शांति के व्यापक हित में भारत से द्विपक्षीय वार्ता बहाल करने को कहा है, वहीं यह दावा भी किया है वह भारतीय सेना की कार्रवाई का सिर्फ जवाब दे रहा है.पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर हो रही गोलीबारी के बारे में पाकिस्तान और भारत को एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में शामिल नहीं होना चाहिए. रेडियो पाकिस्तान की खबर में उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका सहित सभी देशों के साथ पाकिस्तान अच्छे संबंध चाहता है.

चौधरी ने बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि भारत और पाकिस्तान को क्षेत्र में शांति और स्थिरता के व्यापक हित में वार्ता बहाल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का सख्ती से पालन कर रहा है और वह भारतीय सेना की कार्रवाई का सिर्फ जवाब दे रहा है.चौधरी ने कहा कि दोनों देशों को संघर्षविराम समझौते का सम्मान करना चाहिए और सभी समस्याओं के स्थायी हल के लिए राह ढूंढना चाहिए. भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों ने दावा किया है कि उन्होंने संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं किया है और बेवजह की गई गोलीबारी का सिर्फ जवाब दिया है.

गौरतलब है कि मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था. इस साल संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में करीब एक दर्जन भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद जैसी कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और इसके खात्मे से क्षेत्र में शांति कायम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें