22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीद ने राष्ट्रपति वहीद के इस्तीफे की मांग की

माले : मालदीव में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले पुनर्मतदान को अंतिम क्षणों में टाले जाने से नाराज अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद के इस्तीफे और 11 नवंबर की समय सीमा से पहले चुनाव की निगरानी के लिए एक कार्यवाहक सरकार का गठन करने की मांग की है.मालदीवियन डेमोकेट्रिक पार्टी […]

माले : मालदीव में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले पुनर्मतदान को अंतिम क्षणों में टाले जाने से नाराज अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद के इस्तीफे और 11 नवंबर की समय सीमा से पहले चुनाव की निगरानी के लिए एक कार्यवाहक सरकार का गठन करने की मांग की है.मालदीवियन डेमोकेट्रिक पार्टी (एमडीपी) के 46 वर्षीय नेता नशीद ने कहा, ‘‘7 सितंबर को हुए प्रथम चरण के चुनाव के बाद हमारे प्रतिद्वंद्वियों, खासतौर पर डॉ. वहीद को यह स्पष्ट हो गया है कि उन्हें देश की जनता का समर्थन प्राप्त नहीं है.’’

मीनीवन न्यूज ने नशीद के हवाले से बताया है, ‘‘अब हमें लगता है कि डॉ वहीद के राष्ट्रपति रहते, मोहम्मद नजीम के रक्षा मंत्री रहते और अब्दुल्ला रियाज के पुलिस आयुक्त रहते चुनाव होना नामुमकिन है.’’ यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति वहीद के इस्तीफे के बिना क्या एमडीपी चुनाव में भाग लेगी, नशीद ने कहा, ‘‘यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो आप आश्वस्त रहिए कि चुनाव नहीं होगा.’’ सरकार चुनाव आयोग पर दबाव डाल रही है कि वह चुनाव की नई तिथि 26 नवंबर निर्धारित करे.

हालांकि, चुनाव आयोग के प्रमुख फुवाद तौफीक ने कहा कि ईद की छुट्टियों के बाद घर लौट रहे हजारों मतदाताओं को फिर से पंजीकृत करने में कम से कम 21 दिनों का वक्त लगेगा.तौफीक ने 9 नवंबर की संभावित तिथि का संकेत दिया जो वहीद के कार्यकाल के समाप्त होने से सिर्फ दो दिन पीछे है. नशीद ने कहा कि 11 नवंबर को वहीद का कार्यकाल खत्म होने से पहले ताजा चुनाव अवश्य ही होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें