भागलपुर: मानदेय पर नियोजित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा शनिवार को शहर के पांच केंद्रों पर हुई. इसमें बांका व भागलपुर के 1969 परीक्षार्थी शिक्षक शामिल हुए. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र का डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें बांका के 14 व भागलपुर के 15 शिक्षक हैं. बांका के 679 व भागलपुर के 1290 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए. 32 शिक्षकों का आवेदन अस्वीकार कर दिया गया था. वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.
18.10.13 को तीन वर्ष की सेवा पूरा नहीं होना, कॉलम नौ में नियुक्ति तिथि अंकित नहीं होना, कॉलम छह में शिक्षक कोटि चिह्न्ति नहीं करना या एक से अधिक कोटि चिह्न्ति करना, वर्ष 2009 व 2010 की दक्षता परीक्षा में भाग लेने के बाद भी फेल हो जाना 32 आवेदकों के आवेदन अस्वीकार करने की वजह बतायी गयी. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.