मौसम का मिजाज व बारिश का पूर्वानुमान अब मोबाइल पर मिलेगा, डेढ़ सौ का रजिस्ट्रेशन
चाईबासा : पश्चिम सिंह के किसानों को जल्द ही खेती से जुड़ी जानकारी एसएमएस के जरिये मिलने जा रही है. आत्मा की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
किसानों को मौसम का मिजाज, बारिश का पूर्वानुमान, भूमि विकास, फसल व कृषि रक्षा आदि की जानकारी एसएमएस के जरिये हर रोज उपलब्ध होंगे. जिससे आने वाले दिनों में खेती के क्षेत्र में इसके बेहतर परिणाम आने का आसार है.
किसानों तक यह सुविधा नि:शुल्क पहुंचाने के लिये अब तक जिले के डेढ़ किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. जिन्हें एसएमएस के माध्यम से कृषि से जुड़ी तमाम जानकारियां भेजी जायेंगी. प्रयास किया जा रहा है कि प्रत्येक गांव से कम से कम पांच किसानों के नंबरों पर यह जानकारी पहुंच सके.
21 अक्तूबर से किसान मोबाइल एडवाइजरी सर्विसेज सेवी शुरू की जायेगी. संसाधनों के आभाव में अभी किसानों तक तमाम योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है.