नई दिल्ली: मालदीव में आज चुनाव नहीं हो पाने के कारण भारत ने गहरी निराशा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने के प्रयासों पर चिंता जतायी. उसने सभी पक्षों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि संविधान के अनुसार नये राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 11 नवंबर तक हो जाये.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत मालदीव सरकार तथा सभी संबद्ध पक्षों का आह्वान करता है कि वे चुनाव प्रक्रिया में सकारात्मक भूमिका निभाते हुए मालदीव के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें और राष्ट्रपति चुनाव को और विलंब किये बिना संपन्न कराने में (मालदीव के) चुनाव आयोग को पूरा सहयोग दें.’‘इसमें कहा गया, ‘‘भारत एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय मालदीव में घटनाक्रमों पर करीब से निगाह रख रहा है तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने पर गंभीरता से चिंतित है.’‘
मालदीव में पुलिस द्वारा फिर से चुनाव करवाये जाने को रोक दिये जाने के कुछ ही घंटे बाद विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया आयी है. फिर से मतदान इसलिए करवाये जा रहे हैं क्योंकि सात सितंबर को हुए मतदान में किसी भी उम्मीदवार को जरुरी 50 प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिल पाये. पहले दौर में नशीद को 45-45 प्रतिशत मत मिले थे.