11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामदेव के योग प्रशिक्षण समिति के खिलाफ मामला दर्ज

नरसिंहपुर (मप्र) : नरसिंहपुर पुलिस ने कल शाम यहां बाबा रामदेव के योग एवं प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में की गई शिकायत पर कार्यक्रम की आयोजन समिति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. निर्वाचन अधिकारी रानी बाटव द्वारा नरसिंहपुर थाने में की गई शिकायत के मुताबिक, बाबा रामदेव का योग एंव प्रशिक्षण […]

नरसिंहपुर (मप्र) : नरसिंहपुर पुलिस ने कल शाम यहां बाबा रामदेव के योग एवं प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में की गई शिकायत पर कार्यक्रम की आयोजन समिति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

निर्वाचन अधिकारी रानी बाटव द्वारा नरसिंहपुर थाने में की गई शिकायत के मुताबिक, बाबा रामदेव का योग एंव प्रशिक्षण शिविर कल यहां राजीव गांधी खेल मैदान में आयोजित किया गया था. इस शिविर में उपयोग किये गये पोस्टर एवं बैनरों पर जहां मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम नहीं था वहीं मंच से भी योग एवं प्रशिक्षण के अलावा राजनीतिक बातें कही गई थीं.

नरसिंहपुर पुलिस ने आवेदन पर आयोजन समिति के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 एवं 188 के तहत मामला दर्ज किया है. उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने योग एवं प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणियां की थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें