अलमाटी (कजाखस्तान): उभरते हुए स्टार शिव थापा और वापसी कर रहे थाकचोम ननाओ सिंह ने आज यहां विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन अनुभवी विजेंदर सिंह दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए जिससे आज का दिन भारत के लिए मिश्रित सफलता भरा रहा. विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय विजेंदर (75 किग्रा) को गत यूरोपीय चैम्पियन और पांचवें वरीय आयरलैंड के जेसन क्विग्ले के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.
अपने पहले मुकाबले में बुखार होने के बावजूद चुनौती पेश करने वाले विजेंदर ने कहा, ‘‘यह काफी करीबी मुकाबला था और मुङो लगता है कि मैं हारा नहीं हूं. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मुङो लगता है कि मैं हार का हकदार नहीं था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में इस मुक्केबाज के खिलाफ खेला हूं और इसमें कोई शक नही कि वह अच्छा है लेकिन मुङो नहीं लगता कि आज मुङो हारना चाहिए था. मैं इस हार को पीछे छोड़ूंगा और अगली बार उसके खिलाफ जीत सुनिश्चित करुंगा.’’