जम्मू : जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा से सटे सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने आज घुसपैठ की कोशिश विफल करते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया.
पुलिस ने कहा, सांबा जिले में कुलियन-सुचेतपुर सीमा चौकी के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज तड़के संदिग्ध लोगों की हलचल दिखी. बीएसएफ की नौवीं बटालियन के जवानों ने उन्हें रोकने के लिए गोली चलाई, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठियों को बचाने के लिए भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.