जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनएच को लेकर तत्काल एफआइआर दायर करने का आदेश दिया है. यह जानकारी पथ निर्माण विभाग की सचिव राजबाला वर्मा ने सिंहभूम चेंबर के पदाधिकारियों को दी.
चेंबर अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष भरत वसानी और फेडरेशन चेंबर के अध्यक्ष विकास सिंह ने एनएच की जजर्र हालत को लेकर राजबाला वर्मा से मुलाकात की. इन लोगों ने उन्हें बताया कि एनएच पर बिजनेस करने वालों का व्यवसाय प्रभावित हो चुका है. एनएच स्थित होटलों की बुकिंग की स्थिति भी अच्छी नहीं है.
इस पर राजबाला वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एनएच को फोर लेन बनाने का काम नहीं करने वाले संवेदक के खिलाफ एफआइआर दायर कराने का आदेश दिया है. हालांकि, चेंबर के पदाधिकारियों ने कहा है कि एनएच के मुद्दे पर आंदोलन जारी रखा जायेगा.
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने वाणिज्यकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त देवदत्त रेणुदास से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के भीतर कारोबार के लिए रोड परमिट की अवधि एक सप्ताह और शहर में कारोबार के लिए परमिट की अवधि तीन दिन करने की मांग की. इस पर श्री रेणुदास ने कहा कि परमिट की अवधि जल्द बढ़ा दी जायेगी. इसके लिए आदेश निर्गत किया जायेगा.