21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डय़ूटी बड़ा दायित्व : सीएम

रांची: स्वास्थ्य देश-राज्य के लिए अहम विषय है. राज्य में करीब 1600 डॉक्टर हैं, लेकिन यह संख्या पर्याप्त नहीं है. आज अनुबंधित चिकित्सकों को स्थायी करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. यह खुशी की बात है, लेकिन पत्र लेने से बड़ा दायित्व कार्य निर्वहन है. हम अपने कार्यो के प्रति संवेदनशील व […]

रांची: स्वास्थ्य देश-राज्य के लिए अहम विषय है. राज्य में करीब 1600 डॉक्टर हैं, लेकिन यह संख्या पर्याप्त नहीं है. आज अनुबंधित चिकित्सकों को स्थायी करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. यह खुशी की बात है, लेकिन पत्र लेने से बड़ा दायित्व कार्य निर्वहन है. हम अपने कार्यो के प्रति संवेदनशील व ईमानदार रहें.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स ऑडिटोरियम में यह बात कही. वह सात-आठ वर्षो से अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों को स्थायी नियुक्ति पत्र देकर संबोधित कर रहे थे. समारोह में 19 दंत चिकित्सकों सहित कुल 201 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिये गये.

सीएम ने कहा कि राज्य व रिम्स में भी स्वास्थ्य संरचना व सुविधा में कमियां हैं, जिन्हें दूर करने का प्रयास सरकार अपने सीमित संसाधनों के बीच कर रही है. एम्स का विंग झारखंड में खोलने का प्रयास किया जा रहा है. यह हुआ, तो स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि होगी. सीएम ने पारा मेडिकल कर्मियों की मानदेय वृद्धि भी जल्द लागू करने की बात कही.

एनआरएचएम में खर्च बढ़ाना होगा : राजेंद्र सिंह
स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि अभी सरकार ने अपने सौ दिन पूरे नहीं किये हैं. हम बेहतर कार्य कर रहे हैं. दिल्ली में कुछ बदनामी भी हुई है. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) की समीक्षा के दौरान बताया गया कि खर्च सिर्फ 15-16 फीसदी है. इसे ठीक करना होगा. इससे पहले स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी ने सबका औपचारिक स्वागत किया. एनआरएचएम के अभियान निदेशक मनीष रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

काम बेहतर करेंगे
नव नियुक्त चिकित्सकों ने नियुक्ति पत्र लेने के बाद कहा कि वे खुश हैं. डॉ रितेश रंजन, डॉ सुष्मिता तमाड़िया व डॉ किरण कुमारी चंदेल सहित अन्य चिकित्सकों ने कहा कि सेवा कार्य के प्रति उनकी गंभीरता इससे और बढ़ेगी. अपने दो बच्चों के साथ आयी साहेबगंज की डॉ उषा ने कहा कि अब अपने परिवार के भरण-पोषण में सहूलियत होगी. पांच दंत चिकित्सकों सहित सभी प्रमंडल के पांच-पांच चिकित्सकों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, विभागीय सचिव, एमडी एनआरएचएम, रिम्स निदेशक व निदेशक प्रमुख ने यह प्रमाण पत्र दिये. बाद में शेष चिकित्सकों के बीच विभागीय अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र बांटे. सभी चिकित्सकों को यथाशीघ्र (25 अक्तूबर से पहले) विभाग में योगदान देने को कहा गया है. इनका नया पदस्थापन बाद में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें