नयी दिल्ली: किसी शीर्ष रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने के बाद आदित्य मेहता की स्वर्णिम यात्रा का आज यहां इंडियन ओपन विश्व स्नूकर के फाइनल में चीन के डिंगु जुनहुई के हाथों हार से दुखद अंत हुआ.
मेहता ने इस तीन लाख पौंड इनामी प्रतियोगिता के फाइनल तक की दौड़ में पीटर एबडन और मार्क विलियम्स जैसे खिलाड़ियों को हराया लेकिन खिताबी मुकाबले में वह दुनिया के नंबर चार जुनहुई से आसानी से 0-5 से हार गये. मुंबई का 27 वर्षीय खिलाड़ी नौ फ्रेम के मुकाबले में अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी को चुनौती देने में नाकाम रहा.
जुनहुई का यह रैंकिंग टूर्नामेंट में आठवीं जीत है. इसे पहले उन्होंने चाइना ओपन (2005), यूके चैंपियनशिप (2005 और 2009), नार्दर्न आयरलैंड ट्राफी (2006), वेल्स ओपन (2012), पीटीसी ग्रैंड फाइनल्स (2013) और शंघाई ओपन (2013) में जीत दर्ज की थी.
स्काटलैंड के स्टीफन मैग्वायर के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के एक घंटे बाद फाइनल में उतरे मेहता पर थकान हावी थी और वह किसी भी समय अपने रंग में नहीं दिखे. जुनहुई ने भी अपना सेमीफाइनल मुकाबला आज सुबह स्काटलैंड के रोबी विलियम्स के खिलाफ खेला था लेकिन उन्होंने आसानी से जीत दर्ज की और इस तरह से उन्हें तैयारी के लिये पांच छह घंटे का समय मिल गया था.