लंदन: ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंडस में 80 वर्षीय सिख को पीटते हुए कैमरे में कैद हुई ब्रिटिश किशोरी ने आज अदालत में अपना अपराध स्वीकार किया. ट्रिनिटी स्टरीट कोवेंन्टरी सिटी सेन्टर की सड़क पर 10 अगस्त को बुजुर्ग को बुरी तरह पीटने के मामले में 19 वर्षीय कोरल मिलेरचिप ने कल वारविक क्राउन कोर्ट में अपनी गलती मान ली.
कोरल ने एक बुजुर्ग सिख को बुरी तरह पीटा था उनके चेहरे पर कई जगह से खून निकलने लगा था. उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया था जिससे उनकी पगड़ी खुल गई थी. युवाओं के एक सूमह के साथ वहां से जाने से पहले उसने बुजुर्ग के चेहरे पर थूका भी था.