रियाद: सउदी अरब ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अपनी सदस्यता ठुकराते हुए कहा कि यह 15 सदस्यीय परिषद वैश्विक संघर्षों को सुलझाने में अक्षम है. परिषद के 10 अस्थायी सदस्यों के तौर पर इस देश के चुने जाने के कुछ ही घंटों बाद उसका यह कदम देखने का मिला है.देश की सरकारी सउदी प्रेस एजेंसी में आज जारी एक बयान में सउदी विदेश मंत्री ने कहा कि यह परिषद सीरिया के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में असफल रही है.
इसमें कहा गया है कि परिषद की इस कथित असफलता की वजह से सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार किसी बाधा या सजा की चिंता किए बिना अपने लोगों की हत्या करती रहेगी.