भागलपुर: इशीपुर बाराहाट थानाध्यक्ष निरंजन कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. थानाध्यक्ष पर दो गंभीर मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज करने का आरोप है. इस संबंध में डीएसपी कहलगांव ने जांच कर एसएसपी को रिपोर्ट दी थी, जिसके आधार पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की.
एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपहरण के एक मामले में थानाध्यक्ष ने न प्राथमिकी दर्ज की और न ही वरीय पुलिस अधिकारी को घटना जानकारी दी, जबकि मामला दो समुदाय से जुड़ा था. उसी तरह इशीपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात लाश मिली थी.