25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 में दो निर्विरोध, आठ पद के लिए होगी वोटिंग

धनबाद: डीसीएलआर ऑफिस में गुरुवार को बाजार समिति चुनाव के लिए नोमिनेशन हुआ. 10 पदों के लिए 33 लोगों ने दावेदारी पेश की. व्यापारी निर्वाचन संख्या -1(कृषि बाजार प्रांगण) से विकास कुमार कंधवे व कृषक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-7 (निरसा) से कृष्ण पद बाउरी से निर्विरोध हो गये हैं. कृषक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4(गोविंदपुर-1) में सबसे […]

धनबाद: डीसीएलआर ऑफिस में गुरुवार को बाजार समिति चुनाव के लिए नोमिनेशन हुआ. 10 पदों के लिए 33 लोगों ने दावेदारी पेश की. व्यापारी निर्वाचन संख्या -1(कृषि बाजार प्रांगण) से विकास कुमार कंधवे व कृषक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-7 (निरसा) से कृष्ण पद बाउरी से निर्विरोध हो गये हैं.

कृषक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4(गोविंदपुर-1) में सबसे ज्यादा नौ लोगों ने दावेदारी पेश की है. भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाचन पदाधिकारी उदय कांत पाठक ने बताया कि सात कृषक, दो व्यापारी व एक स्थानीय प्राधिकार के लिए चुनाव होगा. हालांकि दो पद पर एक-एक उम्मीदवार की दावेदारी के कारण मात्र आठ पदों के लिए ही 17 नवंबर को वोटिंग होगी. नामांकन प्रक्रिया के दौरान बाजार समिति सचिव राम विनोद सिंह भी मौजूद थे.

बाजार समिति पर विधायक परिवार की नजर : विधायक फूलचंद मंडल परिवार की नजर अब बाजार समिति के उपाध्यक्ष पद पर टिकी हुई है. उनके बड़े बेटे धरनीधर मंडल के नोमिनेशन के साथ बाजार में यह चर्चा आम हो गयी है.

जिला परिषद् अध्यक्ष की कमान बहू को दिलाने के बाद अब अपने बेट को बाजार समिति के उपाध्यक्ष की कुरसी दिलाने की कोशिश में है. हालांकि उपाध्यक्ष पद पर कई दावेदार हैं. पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे हैं. कई बड़े कृषक भी दावेदार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें