देवघर: मालखाना के जले सामान का मिलान करने के लिये दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हो गयी है. जानकारी के अनुसार बीडीओ प्यारेलाल को दंडाधिकारी बनाया गया है.
बीडीओ की मौजूदगी में मालखाना की इनवेंटरी बनायी जायेगी. पुराने इनवेंटरी की खोज की गयी लेकिन सूची नहीं मिल पाया. पुराने इनवेंटरी के लिये पूर्व नगर थाना प्रभारी को खबर भेज कर बुलाये जाने की तैयारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी शिव कुमार पाठक से संपर्क कर बुलाया जा रहा है. उनके आने के बाद पुरानी सूची से मिलान कराया जायेगा. वहीं नगर थाना के मालखाना की नयी इनवेंटरी तैयार करायी जायेगी.